बाबा
शास्त्र बचाओ आन्दोलन के विरोधियों की सूची
परमपुरुष बाबा का कहना है कि समाज की प्रगति कैसे कैसे हुई, उस सम्बन्ध में आम जनता को कितना सङ्घर्ष करना पड़ा, कैसे कैसे पाप शक्ति ने उसका विरोध किया अपप्रचार किया और समाज कैसे आगे बढ़ा, इस सब सम्बन्ध में इतिहास लिखा जाना चाहिए, जिसे पढ़कर भविष्य में आनेवाली पीढ़ी को अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करने की प्रेरणा मिलेगी |
1990 में जब वार्षिक महाप्रयाण आयोजन का विरोध शुरू हुआ उस समय क़रीब क़रीब सभी लोग महाप्रयाण मनाते थे | फास्ट फ़ार्वार्ड 2020 | आज किसी से पूछेंगे तो वे बोलेंगे कि हम शुरू से ही महाप्रयाण के विरुद्ध थे |
जब अन्याय के विरुद्ध आन्दोलन शुरू होता है, तब ज़्यादातर लोग तमाशा देखते हैं और कुछ लोग आन्दोलन के समर्थन में हो जाते हैं, और कुछ लोग घोर विरोधी | इस सब का लेखा-जोखा इतिहास में रखना ज़रूरी है |
प्रस्तुत है एक सूची उन लोगों की जो शास्त्र घोटाला आन्दोलन से सम्बन्धित दस्तावेजों को अपने व्हाट्सएप फ़ोरम पर पोस्ट नहीं करने देना चाहते थे और इसके लिए कोई स्पष्ट रूप से तो कोई बहाना बनाकर मना कर दिए थे | आश्चर्य की बात यही है कि ये लोग अपने गुरु के प्रवचनों के साथ जो अन्याय हुआ, आनन्दमार्ग शास्त्र की बरबादी हुई, उस पर चर्चा इन लोगों ने नहीं होने दी | और चर्चा करनेवालों को अपने ग्रुप से निकाल दिया |
इनकी लिस्ट यहाँ रखना ज़रूरी है जिससे कुछ साल बाद जब सभी आनन्दमार्गी स्वीकार कर लेंगे कि शास्त्र घोटाला नहीं होना चाहिए, तब निम्न फ़ोरम के मालिक भी बोलेंगे कि वे शुरू से ही शास्त्र घोटाला आन्दोलन के पक्ष में थे | वे ऐसा नहीं बोल सकें, और इतिहास शुद्ध हो, इसलिए प्रमाण यहाँ इकट्ठा किया जा रहा है उन लोगों का जो बाबा प्रवचन को नष्ट करनेवालों का शायद मौन समर्थन करते हैं | और शास्त्र घोटाला आन्दोलन के खुले आम विरुद्ध हैं । या बाबा के विशुद्ध प्रवचनों में उनकी कोई रुची नहीं है । इन्हें मिलावटी प्रवचन ही पसन्द हैं, ऐसा लगता है । इसलिए शास्त्र घोटाला के दस्तावेजों को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट करने से मना किए और आन्दोलनकारियों को अपने ग्रुप से इन लोगों ने निकाल दिया ।