Friday, November 15, 2019

आनन्दमार्ग पुस्तकों में हेराफेरी मिलावट और बरबादी : सच्ची घटना


बाबा

आनन्दमार्ग पुस्तकों में हेराफेरी मिलावट और बरबादी : सच्ची घटना 

नमस्कार,

सद्गुरु बाबा ने सदा अपने शिष्यों को बुलाकर उन्हें धार्मिक प्रवचन सीधे सुनाया । भविष्य के शिष्य लोग उनके दिए धार्मिक ज्ञान से वञ्चित न हों, इसके लिए परमपुरुष बाबा ने अपने सभी प्रवचनों का रिकॉर्डिंग भी शुरू से करवाया; जिससे बिना मिलावट के आनन्दमार्ग का ब्रह्म-विज्ञान प्रत्येक व्यष्टि को शुद्ध रूप से मिल सके ।



प्रवचन सदा के लिए लुप्त हो गए

अगस्त उन्नीस सौ अठहत्तर में भी बाबा ने यह कार्यक्रम पूर्ववत्‌ जारी रखा । कुछ दिनों के बाद एक दिन (१४ अक्टूबर १९७८) सद्गुरु बाबा ने प्रवचनों के रिकॉर्डिंग का ब्योरा माँगा । तब पता चला कि प्रवचन के रिकॉर्डिंग और उसकी सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही चल रही है, जिसके कारण सद्गुरु बाबा के कुछ प्रवचन, रिकॉर्डिंग के अभाव में सदा के लिए लुप्त हो गए हैं । इस पर सद्गुरु बाबा ने बनावटी गुस्सा दिखाया, और असन्तुष्ट होकर उन्होंने एक-दो दिन प्रवचन देना बन्द कर दिया । उसी दिन मार्गियों के बीच में, सबके सामने सद्गुरु बाबा ने यह कहा था कि—“मैं सिर्फ़ सामने उपस्थित कुछ गिने-चुने लोगों के लिए ही नहीं बोलता हूँ; मैं तो वर्तमान तथा भविष्य के सभी, सारी दुनिया के लिए बोलता हूँ ।”



बाबा के हिन्दी प्रवचनों के साथ सौतेला व्यवहार

स्पष्ट है सद्गुरु श्री श्री आनन्दमूर्ति जी ने अपने हज़ारों प्रवचनों का रिकॉर्डिंग और उसकी सुरक्षा व्यवस्था इसलिए करवाया कि भविष्य में एक दिन उनके प्रवचन विशुद्ध रूप से छपकर सभी लोगों को मिल जाए । अर्थात्‌ आप्तवाक्य शुद्ध रूप से जन-जन के कल्याण के लिए बाँटा जा सके ।

लेकिन क्षुद्र दलगत भावप्रवणता की मानसिक व्याधि से ग्रसित दादा सर्वात्मानन्द सहित कुछ लोग, अपनी विशेष क्षेत्रीय भाषा को सर्वोच्च मानकर, अन्य भाषाओं में दिए गए बाबा के प्रवचनों के साथ सौतेला व्यवहार किया ।



बाबा की अंग्रेज़ी और हिन्दी पुस्तकों में मिलावट

उसका प्रमाण है कि, अगर आप बाबा के बंगाली प्रवचनों के ऑडियो कैसेट को सुनते हुए मार्ग की बंगाली पुस्तकों के साथ उसे मिलाएँ तो आपको पता चल जाएगा और प्रसन्नता भी होगी कि बाबा ऑडियो कैसेट से बनी, अधिकांश बंगाली पुस्तकें, बाबा के ऑडियो कैसेट से मेल खातीं हैं ।

परन्तु अगर आप सद्गुरु बाबा के अंग्रेज़ी प्रवचनों के ऑडियो कैसेट को सुनते हुए  मार्ग की अंग्रेज़ी पुस्तकों के साथ उसे मिलाएँ तो दुःख के साथ आपको पता चल जाएगा कि बाबा ऑडियो कैसेट से बनी, ज़्यादातर अंग्रेज़ी पुस्तकें, बाबा के अंग्रेज़ी ऑडियो कैसेट के वाक्यों से मेल नहीं खातीं ।

उसके बाद, अगर आप बाबा के हिन्दी प्रवचनों के ऑडियो कैसेट को सुनते हुए मार्ग की हिन्दी पुस्तकों के साथ उसे मिलाएँ तो आपको दुःख के साथ पता चल जाएगा कि बाबा ऑडियो कैसेट से बनी, मार्ग की क़रीब सभी हिन्दी पुस्तकें परमपुरुष बाबा के हिन्दी ऑडियो कैसेट के वाक्यों से एकदम मेल नहीं खातीं ।



हिन्दी अंग्रेज़ी भाषा भाषिओं के साथ धोखा

सारांश यह है कि सद्गुरु बाबा जैसा हिन्दी में प्रवचन दिए हैं, और कैसेट में रिकॉर्डिंग हुआ है, वैसा आनन्दमार्ग की क़रीब सभी हिन्दी पुस्तकों में, ज्यों का त्यों कभी नहीं छापा गया । जिसके कारण अभी तक, हिन्दी भाषा-भाषी साधक लोग, परमपुरुष बाबा के विशुद्ध प्रवचनों से वञ्चित रहे ।

अब समय नहीं है, अगर मार्गी और डबल्यूटी लोग भाई बहन लोग परमपुरुष बाबा के रिकॉर्डेड ऑडियो कैसेट को सुनकर उसे ज्यों का त्यों उतारकर बाबा के प्रवचनों की शुद्ध पुस्तक नहीं बनाए, तो बाबा की शिक्षा सदा के लिए लुप्त हो जाएगी । क्योंकि अभी तक आनन्दमार्ग की जो हिन्दी की पुस्तकें उपलब्ध हैं, उनमें अधिकांश कूड़ा भरा हुआ है ।



बाबा प्रवचनों को बचाना सभी मार्गी और WT का कर्तव्य

उसका प्रमाण है कि आप यूट्यूब या कहीं से भी बाबा के प्रव्वचन का ऑडियो फाइल सुनें, और उसको आनन्दमार्ग की किताब से मिलावें, तो आपको उपरोक्त बातों की सत्यता का पता चल जाएगा और इससे आपको दुःख भी होगा कि जो भी आपके पास हिन्दी पुस्तकें हैं, वे अशुद्ध हैं । उनमें बाबा की चीज़ों तो कम, और कूड़ा ज़्यादा है । इस दुःखद परिस्थिति से बाबा के प्रवचनों को बचाना सभी मार्गी और WT का कर्तव्य है । अगर हम सभी लोग, विश्व के मार्गी और WT भाई बहन मिलकर कुछ नहीं किए, और बाबा के प्रवचनों को सुनकर नई किताब नहीं बनाए, और इस अन्याय को आँख बन्द करके सह लिए, तो परमपुरुष के दरबार में कभी क्षमा नहीं होगी ।

नमस्कार,
मधुसूदन गुहा



== Links ==
Recent postings:

How hypocrisy got unmasked: Adulteration in AM Books


BÁBÁ

How hypocrisy got unmasked: Adulteration in AM Books

Namaskár,
One avadhúta would regularly listen to the audio cassettes of Sadguru Bábá’s discourses. While listening to Bábá’s Bengali discourses and following along with the AM Bengali books, Dádá was pleased to find that a high percentage of the sound files of the Bengali discourses matched the AM Bengali books. However, when trying to critically match the original audio of Lord Shrii Shrii Ánandamúrti jii’s Hindi discourses with the printed AM Hindi books on a sentence by sentence basis, quite quickly it became apparent that what was printed in almost all AM Hindi books did not match what Bábá spoke. And when trying to critically match the original audio of Lord Shrii Shrii Ánandamúrti jii’s English discourses with the printed AM English books on a sentence by sentence basis, quite quickly it became apparent that the majority of the AM English books also did not match what Bábá spoke.

Family Márgiis and WTs know about the poor condition of Sadguru Bábá’s books. Moreover, they know about the critical need to remake AM publications in an unaltered way: direct transcriptions of Parama Puruïa Bábá’s audio recordings. Otherwise, if nothing is done, Mahásambhúti Lord Shrii Shrii Ánandamúrti jii’s divine teachings will remain forever altered and distorted—as happened with Mahásambhútis Lord Shiva and Lord Krśńa. And the true teachings which have been recorded in the cassettes will vanish forever. By seeing the deplorable condition of Bábá’s books, it is clear: This is the time that all Márgiis, WT’s, brothers and sisters should come forward and try to make Bábá’s books by directly transcribing from His cassettes. If we all do nothing and ignore this matter, that will be a great loss to not only AMPS but also the greater society. Because at present, AM books are not in proper condition; they are altered. Anyone can check the veracity of our AM books by comparing whatever audio recordings they have with the books which they own. You will find that what you have in print is distorted. So this is the time to act and save Bábá’s teachings for the present and the future.

Exact transcriptions of all of Sadguru Táraka Brahma Bábá’s discourses should be made from His audio recordings, so as to spread His authentic words and teachings throughout the cosmos.

Namaskár,
In Him,
Viveka Rainjan Chattopadhyay


Addendum Sound File: Adulteration in Baba’s discourses #1 / बाबा प्रवचनों में मिलावट का प्रमाण #1

Addendum Sound File: Adulteration in Baba’s discourses #1 / बाबा प्रवचनों  में मिलावट का प्रमाण #1 | Hindi Discourse distorted. Download Sound File & Check for Yourself. Click on the below to download the sound file "Omniscience Of The Causal Matrix EGD 17 November 1978 Delhi.mp3". This is the entire discourse.

Click Here To Download

To read the posting linked with this sound file, click here and here.